मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: कलेक्‍टर-एसपी ने किया सिंगोली अस्‍पताल का निरीक्षण

बुधवार को जिले में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही कलेक्‍टर-एसपी ने सिंगोली अस्‍पताल का निरीक्षण किया है.

Collector-SP inspects Singoli hospital
सिंगोली अस्‍पताल का निरीक्षण

By

Published : Oct 15, 2020, 11:12 AM IST

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. मौजूदा समय में जिले में 71 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार जारी है, और बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट भी किया गया है. कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन ने विशेष फोकस दिया है. नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है और उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयां दी जा रही हैं. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा कोविड केयर सेंटर और आइसोलेश सेंटर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

कलेक्टर ने सिगोंली में शासकीय चिकित्‍सालय का किया निरीक्षण

जिला कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बुधवार को सिगोंली पहुंचकर शासकीय चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया है. कलेक्‍टर-एसपी ने मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का जायजा लिया. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान, एसडीएम राजेन्‍द्रसिंह, एसडीओपी रविन्‍द्र बोयट, जनपद सीईओ अर्पित गुप्‍ता भी उपस्थित रहे.

कलेक्‍टर ने सिंगोली अस्‍पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्‍सक डॉ. राजेश कुमार मीणा से अस्‍पताल में पदस्‍थ चिकित्‍सक एवं मेडिकल स्‍टॉफ के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्‍पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्‍टर राजे ने सिगोंलीवासियों की मांग पर सिंगोली के अस्‍पताल में सप्‍ताह में एक दिन गायनेकोलास्टि चिकित्‍सा की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था करने की बात भी कही.

कलेक्‍टर ने सिगोंली अस्‍पताल की बाउंड्रीवाल के स्‍वीकृत कार्य को शीघ्र प्रारम्‍भ करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने सिंगोली के अस्‍पताल में बेहतर व्‍यवस्‍थाओं की सराहना भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details