नीमच। दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में प्रथम स्थान पर नीमच जिले का रहा. नीमच का परिणाम 79 फीसदी से अधिक रहा है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है. इस पर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और एसपी मनोज कुमार राय ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर और एसपी ने किया सम्मानित - Honors of students in Neemuch
नीमच जिला 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रहा. कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और एसपी मनोज कुमार राय ने विद्यार्थियों का सम्मान किया.
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विद्यार्थियों का सम्मान करने के दौरान कलेक्टर ने कहा कि, जिले के छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि, नीमच जिला प्रदेश में अव्वल रहा है. सभी विद्यार्थी और उनके परिजन बधाई के पात्र हैं. विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण्य सूची और जिले की मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर एसपी मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल और जिला शिक्षा अधिकारी केएल बामनिया सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे.
कलेक्टर राजे ने छात्र-छात्राओं से कहा कि, वे भविष्य में सभी लक्ष्य तय करें, उसे कड़ी मेहनत से हासिल करने का प्रयास करें. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने सभी छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा है कि, वे अपनी रुचि के अनुसार आगे भी लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने का प्रयास करें. इस मौके पर कलेक्टर और एसपी ने प्रवीण्य सूची में आए छात्र-छात्राओं से उनके अनुभव और भविष्य की योजना के बारे में भी चर्चा की.