नीमच। विगत दिनों भारी बारिश के कारण गांधी सागर बांध का पानी तेजी से बढ़ने लगा था, जिससे रामपुरा डूब क्षेत्र से लगे गांव तथा रामपुरा नगर के छोर पर स्थित रिंगवाल का जलस्तर भी बढ़ने लगा था. जिसका जायजा लेने के लिए 31 अगस्त को कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने रामपुरा डूब प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.
कलेक्टर ने डूब प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, रिंगवाल की दीवारों का भी किए निरीक्षण - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
कलेक्टर ने 31 अगस्त को दोपहर डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के बाद रामपुरा के रिंगवाल पर पहुंचे.
राजे ने 31 अगस्त को दोपहर डूब क्षेत्र के ग्राम बुरावन, सोनडी सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के बाद कलेक्टर रामपुरा के रिंगवाल पहुंचे. जहां उन्होंने रिंगवाल की दीवारों का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के जेई को तत्पर रहकर बारिश की हर स्थिति की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के साथ मनासा एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी संजीव मूले, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी, जल संसाधन विभाग के जेई सिद्धकी, थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
पिछले साल बारिश के दौरान रामपुरा की रिंगवाल टूट गई थी और जिले को तबाही का मंजर देखना पड़ा था. गांधी सागर बांध का जलस्तर बढ़ने से रामपुरा रिंगवाल पर अतिरिक्त भार पड़ा और रिंगवाल टूट गई थी. जिसके कारण चंबल नदी का पानी आधे रामपुरा शहर में घुस गया था और आधा रामपुरा जलमग्न हो गया था, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था. रामपुरा रिंगवाल पर दबाव बढ़ने के कारण चंबल नदी के तट पर बसे कई गांवों में पानी घुस गया था.