मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का राहुल गांधी पर तंज, जो कर्म किया उसी का परिणाम भुगता - मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी नेता लगातार हमला बोल रहे हैं. अब सीएम शिवराज ने भी राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे बयान क्यों देते हैं, जिससे किसी वर्ग की भावनाएं आहत हों. राहुल गांधी ने जो कर्म किया, उसकी सजा उन्हें मिली है. सीएम शिवराज शुक्रवार को नीमच में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

CM Shivraj taunt on Rahul Gandhi
CM शिवराज का राहुल गांधी पर तंज

By

Published : Mar 25, 2023, 10:40 AM IST

नीमच।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने पर कहा 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा'. राहुल गांधी ने जो किया, उन्होंने उसका परिणाम भुगता है. सीएम शिवराज ने नीमच में 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक आस्‍था के केंद्र महामाया मां भादवामाता में जल्‍द ही भादवामाता कॉरिडोर बनाया जाएगा.

मेडिकल कॉलेजों के ये होंगे नाम :मुख्‍यमंत्री ने बताया कि नीमच के मेडिकल कॉलेज का नाम स्‍वर्गीय वीरेन्‍द्र कुमार सकलेचा होगा. वहीं मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्‍वर्गीय सुन्‍दरलाल पटवा एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्‍वर्गीय डॉ.लक्ष्‍मीनारायण पाण्‍डेय के नाम से होगा. सीएम ने 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के मौके पर नीमच में 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया. मुख्‍यमंत्री ने 1798 करोड़ की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी किया. इस योजना से 915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से जल मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास :मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने 255.78 करोड की लागत से नीमच में बनने वाले चिकित्‍सा महाविद्यालय भवन का शिलान्‍यास किया. साथ ही नवीन मण्‍डी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण भी किया. मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं में 2 लाख 31 हजार युवाओं को हितलाभ का वितरण किया. मुख्‍यमंत्री ने नवनिर्मित कृषि उपज मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण भी किया. मंडी प्रांगण के बनने से नीमच जिले के अतिरिक्त मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, खण्डवा, देवास, हरदा इत्यादि जिलों के कृषकों को अपनी कृषि उपज विक्रय करने में काफी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details