नीमच।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने पर कहा 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा'. राहुल गांधी ने जो किया, उन्होंने उसका परिणाम भुगता है. सीएम शिवराज ने नीमच में 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि नीमच जिले के प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र महामाया मां भादवामाता में जल्द ही भादवामाता कॉरिडोर बनाया जाएगा.
मेडिकल कॉलेजों के ये होंगे नाम :मुख्यमंत्री ने बताया कि नीमच के मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय वीरेन्द्र कुमार सकलेचा होगा. वहीं मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय सुन्दरलाल पटवा एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय डॉ.लक्ष्मीनारायण पाण्डेय के नाम से होगा. सीएम ने 8वें राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के मौके पर नीमच में 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया. मुख्यमंत्री ने 1798 करोड़ की गांधी सागर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी किया. इस योजना से 915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को हर घर नल से जल मिलेगा.