नीमच।जिले के नगर परिषद अठाना की नई आबादी में एक बच्चा कुएं पर नहाते समय डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नई आबादी निवासी अहमद खान का 15 वर्षीय पुत्र भय्यू 3 दिन पहले केनपुरिया स्टॉप डेम के समीप एक किसान के कुएं पर नहाने गया था, जहां नहाते समय डूब गया.
नीमच: कुएं में डूबने से बच्चे की मौत, 3 दिन बाद मिला शव - neemuch news
जिले के नगर परिषद अठाना की नई आबादी इलाके का रहने वाला एक बच्चा कुएं पर नहाते समय डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. तीन दिन बाद उसका शव कुएं से निकाला जा सका.
कपड़े और चप्पल की पहचान के बाद बच्चे के कुएं में डूबने की आशंका जताई गई. आसपास के नागरिकों ने दो दिनों में चार पंप लगाकर कुए का पानी खाली किया, 30 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे एक और पंप डालते समय मृतक का शव पानी में तैरने लगा. स्थानीय लोगों ने जावद थाने में इसकी सूचना दी. सूचना के बाद प्रधान आरक्षक पन्नालाल चौहान मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सा नीमच पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है.