मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े अजवाइन चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद, कृषि उपज मंडी की घटना - neemuch

अजवाइन तुलवाई के दौरान 13 में से एक बोरी अजवाइन हम्मालों ने चोरी कर ली. बोरी कराकर हम्मालों ने अजवाइन रामबिलास पिता भंवरलाल गुप्ता को सौप दी, यह सारा घटनाक्रम आसपास खड़े लोगो ने देखा तो रामबिलास को मौके पर पकड़कर मंडी सचिव के हवाले कर दिया.

अजवाइन चोरी

By

Published : Mar 15, 2019, 7:07 AM IST


नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में दिनदहाड़े किसान की अजवाइन चोरी करने का मामला सामने आया है. लोगो ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा है. साथ ही चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.


जिले के भानपुरा तहसील से किसान रामेश्वर पिता मांगीलाल अपनी 13 बोरी अजवाइन लेकर नीमच कृषि उपज मंडी आए थे. अजवाइन तुलवाई के दौरान 13 में से एक बोरी अजवाइन हम्मालों ने चोरी कर ली. बोरी कराकर हम्मालों ने अजवाइन रामबिलास पिता भंवरलाल गुप्ता को सौप दी, यह सारा घटनाक्रम आसपास खड़े लोगो ने देखा तो रामबिलास को मौके पर पकड़कर मंडी सचिव के हवाले कर दिया. मंडी सचिव ने पुलिस बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

अजवाइन चोरी


मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़कर थाने ले गई और मामले में जांच कर रही है साथ ही हम्मालों की तलाश भी जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details