नीमच। मनासा से 10 किलोमीटर दूर महागढ़ गांव में अलसुबह एक नीलगाय कार से टकरा गई, जिससे कार पलटते हुए लगभग 40 फीट दूर पहुंच गई और कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से जल गई. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
नीलगाय से टकराने के बाद पलटी कार में लगी आग, बाल-बाल बची सवारों की जान - Nilgai
नीमच के गांव महागढ़ में एक नीलगाय के कार से टकराने से कार पलट गई. इस दौरान कार में आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई.
नीलगाय के टकराने से कार पलटी
ये कार कृष्ण गोपाल पलोड़ की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कार में मंदसौर के अकील शेख मौजूद थे, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 1:33 PM IST