मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत, 15 दिन में कम होगा डेथ रेटः मंत्री - कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा प

नीमच जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण करने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 50-50 ऑक्‍सीजन युक्‍त बेड मनासा, सिंगोली, जावद और जीरन में लगा दिए जाएंगे. साथ ही नीमच में 300 ऑक्‍सीजन बेड उपलब्ध कराए जायेंगे.

Cabinet Minister Omprakash Saklecha inspected Neemuch District Hospital
ओमप्रकाश सकलेचा ने नीमच जिला चिकित्‍सालय का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 30, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:12 AM IST

नीमच। कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो गए हैं. पिछले दो दिनों से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में रहकर व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार शाम कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पीपीई कीट पहनकर जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्‍पताल का सम्‍पूर्ण निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि मंगलवार को कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिला अस्‍पताल में सहायक स्‍टॉफ की भयंकर कमी थी. स्‍टॉफ की कमी के कारण मरीजों के साथ आए परिजन बड़ी संख्या में दिखाई दिए. इसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था.

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए तीन अलग-अलग श्रृंखला चिन्हित

उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्‍य से तीन अलग-अलग श्रृंखलाओं को चिन्हित किया गया है, जिसमें एक बाजार है. दूसरी शादी-ब्‍याह में होने वाली भीड़ और तीसरी श्रृंखला मरीजों के साथ रहने वाले उनके परिजन हैं. मरीज की मजबूरी होती है परिजन के रूप में अटेंडर को रखना, क्‍योंकि मरीज की तबियत अचानक खराब होती हैं, तो कोई न कोई व्यक्ति उसके पास होना चाहिए. इस प्रकार मंगलवार को दोनों विधायकों की उपस्थिति में तय किया गया कि 20 नए व्‍यक्तियों की आवश्‍यकता हैं, जिसके बाद जिला समिति से पास करवाने के बाद गुरुवार सुबह 20 नए व्‍यक्तियों को ज्‍वाइन करवाया गया. साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने जिला अस्‍पताल का शासकीय प्रबंधन का कार्य संभाल लिया है.

जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण

मंत्री ओमप्रकाश को जिला अस्पताल की दुर्दशा बताते हुए रो पड़े विधायक

मंत्री ने बताया कि वह खुद अस्‍पताल के भीतर गए थे. मरीजों से बात की. कई मरीजों ने संतोषजनक बात की. वहीं जिन्‍हें भी बेड मिल गया है और ऑक्‍सीजन की पाइप लाइन मरीजों तक पहुंच गई है. वे सभी पहले से ज्‍यादा आराम में हैं, लेकिन कुछ मरीज ज्‍यादा संख्‍या में पहुंचे है. उन्‍हें पूर्ण सुविधा नहीं मिल पाई हैं. लिहाजा तय किया गया है कि 50-50 ऑक्‍सीजन युक्‍त बेड मनासा, सिंगोली, जावद और जीरन में लगा दिए जाएंगे. साथ ही नीमच में 300 ऑक्‍सीजन बेड लगा दिए जायेंगे. इसके अलावा ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने का ऑर्डर दे दिया गया है. प्रशासन और सभी लोग एकजुट होकर इस समस्‍या से लड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं मंत्री ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि आने वाले 15 दिनों में संक्रमण और मृत्‍यु के आंकड़ों को कम कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details