मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनासा में सजीं पटाखे की दुकानें, नजर आ रहे खरीददार

नीमच जिले के मनासा में पटाखा मार्केट सज चुका है लेकिन व्यापारी दिनभर ग्राहकों की राह देखते रहे, कोरोना काल में लोग कम ही घर से निकल रहे हैं, इसी वजह से बाजारों की रौनक फीकी पड़ती दिख रही है.

Cracker Market in Manasa
मनासा में पटाखा मार्केट

By

Published : Nov 14, 2020, 3:35 AM IST

नीमच। मनासा नीमच रोड पर दशहरा मैदान में परिषद द्वारा पटाखों की 83 दुकानें आवंटित की गईं, जिसमें करीब 80 दुकानें पटाखों की लगी हुई हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले लॉकडाउन के बाद इस वर्ष दिवाली पर पटाखा बिक्री में 50 फीसदी ग्राहकी कम होती दिख रही है.

मनासा में पटाखा मार्केट
कोरोना काल और व अल्प वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में दिवाली का उत्साह काफी कम देखा गया, जहां लोग अन्य सामानों की खरीददारी तो कर रहे हैं. पर पटाखों के बाजार में बिल्कुल भी भीड़ नजर नहीं आ रही है. वहीं दुकानदार राजेंद्र कछावा का कहना है. हर साल पटाखों की दुकान दिवाली से 5 दिन पहले नगर परिषद द्वारा आवंटित कर दी जाती है, लेकिन इस वर्ष धनतेरस के एक दिन पहले दुकान आवंटित की गई जिसके चलते पटाखा बेचने का सिर्फ तीन दिन का समय मिला.

पटाखा व्यापारियों का अंदाजा है कि इस बार उनके करीब 50 फीसदी पटाखे बच सकते हैं, जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिलहाल, पटाखा मार्केट में भीड़ काफी कम दिखाई दे रही है. पटाखा विक्रेता विष्णु कुशवाहा ने बताया के बाजार में इस वर्ष देवताओं से के नाम से या चाइना के कोई भी पाटखे बाजार में नहीं दिखाई दिए और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर चाइना या देवी-देवताओं की फोटो से जुड़े हुए पटाखे बेचते हुए कोई भी दुकानदार की जानकारी मिली तो लायसेंस निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें इस बार सीएम शिवराज ने देवी-देवताओं की फोटो वाले और चाइना पटाखों पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते प्रशासन मार्केट पर नजर बनाए हुए है. साथ ही नगर परिषद द्वारा पटाखा मार्केट में फायर फाइटर व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था तो है लेकिन एक दुकान को छोड़कर किसी भी दुकान पर अग्निशामक यंत्र दिखाई नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details