मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में शुरू होगी बस सेवा, इन्हें मिलेगी 40 फीसदी किराए में छूट - 8 सितंबर मंगलवार

नीमच में बस चलाने को लेकर देर रात सहमति बन गई. जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 8 सितंबर मंगलवार को जिले में बस संचालन करने का फैसला किया है. बिना मास्क सवारी नहीं बैठाई जाएगी. सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी, डेली अप-डाउन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मासिक पास बनवाना जरूरी होगा.

meeting of bus operaters
बस संचालको की बैठक

By

Published : Sep 8, 2020, 3:40 PM IST

नीमच। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन में बस चलाने को लेकर देर रात सहमति बन गई है. जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने 8 सितंबर मंगलवार को जिले में बस संचालन करने का फैसला किया है. 7 सितंबर की रात में सभी बस मालिकों ने हेडगोवर बस स्टैंड पर बैठक की. बैठक में यात्रियों से कम किराया नहीं लेने, कंसेंक्शन पूर्णतया बंद रखने, दिव्यांगों को निःशुल्क यात्रा कराने और विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत किराये में छूट देना सुनिश्चित किया गया है.

इस दौरान बसों में बैठने के लिए यात्री को कुछ शर्तें निर्धारित की गईं. बिना मास्क के यात्रियों को बस में नहीं बैठाने, अवैध वाहनों को रुकवाने, क्रासिंग देने पर किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करने और जिले के सभी मार्गों पर यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों के संचालन में कमी और बढ़ोतरी की जाएगी. यह सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए हैं. नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्ता ने बताया कि बस में निःशुल्क यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

विद्यार्थियों के पास वैध प्रमाण पत्र व शैक्षणिक कार्य होने पर किराये में 40 फीसदी छूट दी जाएगी. बिना मास्क सवारी नहीं बैठाई जाएगी. सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी, डेली अप-डाउन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मासिक पास बनवाना जरूरी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details