मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, करंट लगने से भैंस की मौत - Electricity Department Negligence

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक भैंस की मौत हो गई. भैंस का मालिक रामचन्द्र धनगर अपनी भैंस को नहलाने के लिए कुएं पर ले जा रहा था. तभी कुएं पर खुले बिजली के तार की चपेट में आ जाने से भैंस की मौत हो गई.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 5, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 9:49 PM IST

नीमच।बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक भैंस की मौत हो गई. घटना नीमच जिले के मनासा तहसील के खजूरी गांव की है. दरअसल भैंस का मालिक रामचन्द्र धनगर अपनी भैंस को नहलाने के लिए कुएं पर ले जा रहा था. तभी कुएं पर खुले बिजली के तार की चपेट में आ जाने से भैंस की मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

भैंस की मौत से दु:खी रामचंद्र धनगर ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. भैंस के मरने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी ने पुलिस से कहा कि बारिश का समय आ चुका है. इसके बाद भी गांव में बिजली के तार खुले में पड़े हैं. जिसमें आज उसकी भैंस की चपेट में आने से मौत हो गई. इसे भैंस मालिक ने लापरवाही करार देते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

पीड़ित रामचंद्र धनगर के मुताबिक भैंस की कीमत तकरीबन पचास हजार रूपए थी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से खुले तारों को जल्द हटाने की मांग की है और जिस किसान की भैस की मौत हुई उसको उसका हर्जाना मिले.

Last Updated : Jul 5, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details