नीमच। जिले के रामपुरा डूब क्षेत्र के पांच गांवों में गुरुवार को चक्रवाती तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने करीब सौ से भी अधिक किसानों की फसल चौपट कर दी है. पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस विषय से अवगत करवाया जा रहा है. साथ ही शासन से मुआवजे की मांग की जाएगी. फसल बर्बादी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में उदासीनता देखी गई है. वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी किसानों के बीच पहुंच कर फसल नुकसानी को देख रहे है.
इस साल की आपदा ने फिर इनकी फसलों को चौपट करके रख दिया है. नुकसान की भरपाई के लिये किसान सरकार के फरमान की बांट जोह रहे हैं. पूर्व जनपद एवं कृषि उपज मंडी अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर के गृह ग्राम क्षेत्र नाली ,जोड़मी,थनेड, सोनड़ी व बुरावन में गत गुरुवार को चक्रवाती तूफान के साथ आयी बरसात और ओलावृष्टि किसानों के लिये बर्बादी का मंजर ले कर आई. आपदा में कई पेड़ धराशायी हो गए. अचानक आंधी के साथ आए तूफान से किसान की सौ फीट लम्बी और दस फीट ऊंची मकान की दीवार धराशायी हो गई. साथ ही कई खेतों की तार फेंसिंग के खम्बे भी उखड़ गए.