नीमच।कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी दिन-रात एक कर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं, ताकि लोग इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें. जहां कुछ जगह लोग इन कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देकर उन पर फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मनासा नगर पालिका में सर्व ब्राम्हण युवा संगठन ने कोरोना महामारी में लोगों को सुरक्षित रखने वाले योद्धाओं सहित सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया है. महत्ती भूमिका का निर्वाहन करने पर सभी को तिलक, दुपट्टा और भगवान परशुराम की तस्वीर देकर सम्मान स्वरूप भेंट किया गया.
स्वस्ति वाचन से हुई सम्मान की शुरूआत
कोरोना योद्धाओं के सम्मान की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ति वाचन कर सभी वॉरियर्स को तिलक और रक्षा सूत्र के रूप में कलावा बांधा गया. कार्यक्रम में स्वस्ति वाचन और मंत्रो उच्चार पंडित अनिल भट्ट और रविंद्र भट्ट द्वारा किया गया.