मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - neemuch news
मनासा से BJP विधायक माधव मारू को कुलतान सिंह नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी
नीमच। मनासा से BJP विधायक माधव मारू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि कुलतान सिंह ने विधायक माधव मारू को फोन पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मनासा पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी कुलतान सिंह पर मामला दर्ज कर लिया.