मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - neemuch news

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को कुलतान सिंह नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

bjp-mla-threatened
मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Dec 5, 2019, 12:27 PM IST

नीमच। मनासा से BJP विधायक माधव मारू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि कुलतान सिंह ने विधायक माधव मारू को फोन पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मनासा पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी कुलतान सिंह पर मामला दर्ज कर लिया.

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि विधायक और आरोपी के खेत आसपास हैं. आरोपी की मंशा थी कि विधायक के खेत से उसके खेत के लिए एक रास्ता दिया जाए, इसी बात को लेकर उसने विधायक माधव मारू को धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details