नीमच।केंद्र की भाजपा सरकार के 6 साल पूरे हो चुके हैं. जिसके चलते बीजेपी नेता भाजपा सरकार की उपलब्धियों और कार्य योजनाओं को बता रहे हैं. संगठन के निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जिले के समस्त मंडल स्तर की बैठक ली. पवन पाटीदार ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर किया जनसंपर्क - नीमच बीजेपी का घर-घर अभियान
नीमच के कुकड़ेश्वर में केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी बीजेपी नेताओं ने आम जनता को दी. बता दें कि केंद्र सरकार को 6 साल पूरे हो गए हैं, इसके तहत सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने नगर के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से घर जाकर मिलने की कार्य योजना बनाई है. जिसके तहत कुकड़ेश्वर के भाजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि कुशलराज खाबिया, कमला शंकर सोनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर संपर्क किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष का स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर पवन पाटीदार ने कुकड़ेश्वर से केंद्र की भाजपा सरकार के 6 साल पूरे होने पर भाजपा की कार्य योजना के पत्रक वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता साथ थे.
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मदन रावत, भाजपा जिला मंत्री उजवल पटवा, भाजपा मंडल महामंत्री केजी पाटीदार, मदन मौर्य, भाजपा के नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, सत्यनारायण पिपलीवाल, विवेक पटवा, मीना कोचर और कई भाजपा कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे.