मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने फूंका कमलनाथ का पुतला, कांग्रेस ने की पीएम मोदी का पुतला दहन की कोशिश - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ

नीमच में रविवार को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही एक दूसरे के नेताओं का पुतला फूंकने का कार्यक्रम किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला फूंका. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकना चाहा लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया.

Protesters shouting
नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी

By

Published : Jun 29, 2020, 5:08 AM IST

नीमच। शहर में रविवार को दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों का सियासी ड्रामा देखा गया. दोपहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए पुतला फूंका. वहीं रविवार शाम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कमलनाथ के पुतला दहन से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में पीएम मोदी के पुतला दहन की तैयारी की.

नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी

प्रधानमंत्री के पुतला दहन की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस कांग्रेस नेताओं के एकत्र होने से पहले ही विजय टॉकीज और गांधी भवन के चारों ओर फैल गई. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहला पुतला विजय टॉकीज पर जलाने की कोशिश की. लेकिन वहां बात नहीं बनी. पुलिस टीम ने दमकल के सहयोग से आग लगने से पहले ही पानी की बौछारें शुरू कर दीं. पुतला को आग लगाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी. मौके पर कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान और बघाना थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. जब विजय टॉकीज पर प्रधानमंत्री का पुतला पूरी तरह नहीं जल पाया तो एनएसयूआई के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने कार में रखा दूसरा पुतला निकाला और जलाने लगे. लेकिन कांग्रेस उस पुतले को भी जला नहीं पाई. कांग्रेसियों ने जैसे ही कार से पुतला निकाला, पुलिस ने पुतले को छीन लिया. छीना-झपटी में पुतला पूरी तरह बिखर गया. छीना-झपटी में पुतले का पांव उनके हाथों लग गया, जिसे कांग्रेस नेताओं ने उसमें आग लगा दी, लेकिन पुलिस उसे भी बुझा कर अपने साथ ले गई.

महंगाई को लेकर हमने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला: कांग्रेस

पुतला दहन के दौरान हुई खींचतान के बाद शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना ने कहा, देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि देश में कई चीजें महंगी हो रही हैं. प्रदेश में शिवराज सरकार तीन महीने के बिजली बिलों को गरीबों के घर पेनाल्टी के साथ भेज रही है. ब्रजेश सक्सेना ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details