नीमच। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जिले के भाटखेड़ी गांव में जमकर खुशिया मनाई गई. इस दौरान लोगों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी. बता दें कि भूमिपूजन के लाइव प्रसारण को लेकर भाटखेड़ी के कबड्डी स्टेडियम में बड़ी एलईडी स्क्रिन लगाई गई थी, जिससे लोगों ने मंदिर का भूमिपूजन लाइव देखा.
स्टेडियम में देखा लाइव देखा भूमि पूजन, कार सेवकों का किया सम्मान - Ram temple land worship in Ayodhya
बुधवार को हुए राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है. नीमच में भी कार सेवकों का सम्मान कर भूमि पूजन महोत्सव मनाया गया.
बता दें कि आयोजन के दौरान शहर के 6 कार सेवकों का सम्मान भी किया गया. यह कार सेवक 13 दिन तक आयोध्या में जेल में रहे थे. इसी के चलते उनका माला पहनाकर सम्मान किया गया. कार सेवक बंसीलाल उपाध्याय ने बताया कि जिस दौरान अयोध्या का मामला चल रहा था, उस समय अयोध्या जाते समय उनको रास्ते में रोक लिया गया था, जिसके बाद वह 13 दिन के लिए जेल में डाल दिए गए थे.
इस दौरान छह कारसेवक बंशीलाल उपाध्याय, करलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, योगेश बैरागी, मोहन चौधरी, जगदीश पुरोहित जेल में बंद रहे थे. इन लोगों ने कार सेवकों के साथ मिलकर अयोध्या जमीन विवाद वाले मामले में मौके पर पहुंचकर अपना पूर्ण योगदान दिया था.