मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद-विधायक ने स्कूलों में लैब निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

नीमच में सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक मारू ने कुंडला, कुकड़ेश्वर, चचोर में प्रयोगशाला और अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किए.

Guests performing Bhoomi Pujan
भूमि पूजन करते अतिथि

By

Published : Sep 9, 2020, 10:38 AM IST

नीमच। जिले के मनासा में सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू मंगलवार को कुंडला, कुकड़ेश्वर और चचोर पहुंचे. जहां उन्होंने हायर सेकेंड्री स्कूल में बनने वाली प्रयोगशाला और अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया. कुंडला में 73.87 लाख तो कुकड़ेश्वर और चचोर में 73.84 लाख की राशि निर्माण कार्य पर खर्च होगी.

कुंडला हायर सेकेंड्री स्कूल में 73 लाख 87 हजार रूपए की लागत से भौतिक, रसायन विज्ञान लैब एवं 2 कक्ष का निर्माण होना है. इसी तरह कुकड़ेश्वर व चचोर हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रयोगशाला व अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होना है. हर जगह 73 लाख 84 हजार रूपए की राशि खर्च होना है.

सांसद के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक मारू की अध्यक्षता में भूमिपूजन किया गया है. सुबह करीब 11 बजे गुप्ता व मारू कुंडला पहुंचे. जहां जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, मंडल अध्यक्ष मुकेश व अन्य की उपस्थिति में भुमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. जहां मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल योजना के अंतर्गत 5 हजार रुपए की अनुग्रह राशि के स्वीकृत पत्र भी हितग्राहियों को वितरीत किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details