- नीमच. देशभर में ऑनलाइन ठग तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. जिले में भी युवक से ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. जिसमें फोन पर ही ठग ने युवक को केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बात चीत की और चंद मिनट में ही लाखों रुपए की ठगी कर ली. युवक ने ठगी की शिकायत नीमच के पुलिस अधीक्षक के साथ ही सायबर सेल में भी दर्ज कराई है.
- KYC अपडेट के नाम पर ठगी
दरअसल जिले के जीरन थाना क्षेत्र के हरकियाखाल गांव के पवन कुमार को ठग ने कॉल किया। इस नंबर 7364087955 से आए कॉल में यूजर्स से केवाईसी की डिटेल अपडेट कराने को कहा गया। ठगी का शिकार हुए पवन ने कहा कि उनका केवाईसी अपडेट कर दिया जाए। पवन के हां कहने के साथ ही उनके बैेक अकाउंट से पहले 50 हजार, 30 हजार, और फिर 25 हजार रुपए तीन बार में बिना ओटीपी जाने ही निकाले गए. इसके बाद ठग ने पवन के खाते में फिर से 50 हजार और 35 हजार डिपॉजिट कर दिए और आखिर में पूरी राशि निकाल ली.