मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने नगर परिषद् का किया घेराव - municipal council neemuch

नीमच जिले के मनासा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने नगर परिषद् का घेराव किया. साथ ही 48 घंटे के अंदर हितग्राहियों के खाते में किश्त के पैसे नहीं आने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने किया नगर परिषद् का घेराव

By

Published : Oct 17, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 1:24 PM IST

नीमच। जिले के मनासा नगर परिषद् ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 228 मकान दिए थे, जिनका काम पूरा हो गया है फिर भी किश्तें अभी तक हितग्राहियों को नहीं मिली हैं. जिसके चलते सभी हितग्राहियों ने नगर परिषद् का घेराव करते हुए नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में पैसे हितग्राहियों के खातों में नहीं आए, तो आमरण अनशन होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने किया नगर परिषद् का घेराव
वहीं हितग्राहियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नम्बर 1 से लेकर 15 तक के वार्ड पार्षद उनसे 5 से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते हैं. नगर परिषद् जानबूझकर आवास योजना के लिए लाभ प्रदान करने के नाम पर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान और प्रताड़ित कर रहा है. इसके विपरीत विभिन्न वार्ड प्रभारियों ने आवास योजना के तहत भारी भ्रष्टाचार किया है. साथ ही हितग्राहियों के नगर परिषद् मनासा में सम्पर्क करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी गलत जानकारी देकर भ्रमित करते हैं और भगा देते हैं.
Last Updated : Oct 17, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details