नीमच। नीमच एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी राजेन्द्र शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. घसुंडी जागीर के रहने वाले शेलेन्द्र सिंह शक्तावत ने करीब 2 महीने पहले एसडीम ऑफिस में खेती की जमीन को व्यवसाय के उपयोग के लिए डायवर्सन फाइल लगाई थी.
10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ बाबू, नीमच SDM कायार्लय में पदस्थ है आरोपी - Ujjain Lokayukta Police
नीमच एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी राजेन्द्र शर्मा को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है और आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...
इसके लिए सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी राजेन्द्र शर्मा ने आवेदक से 15 हजार रुपए की मांग की थी. इसी को लेकर शेलेन्द्र सिंह शक्तावत ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर आरोपी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त इंस्पेक्टर संतोष सिंह जमरा ने बताया कि उज्जैन लोकायुक्त को एक शिकायत मिली थी, उसी आधार पर नीमच एसडीम कार्यालय में पदस्त सहायक ग्रेड-3 कर्माचारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.