नीमच। मनासा में एटीएम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एटीएम बदल कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से 16 हजार रुपए निकाले गए हैं. स्थानीय के एटीएम पर रुपये निकालने आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जालसाजी कर दो युवकों ने उसके खाते से सोलह हजार रुपये निकाल लिए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ATM बदलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से निकाले 16 हजार, जांच में जुटी पुलिस - मनासा में एटीएम से धोखाधड़ी
नीमच में एटीएम बदल कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से 16 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है, जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है, वहीं पुलिस सीसीटावी के माध्यम से मामले की जांच कर रही है.
जिले के मनासा के पास ग्राम पड़दा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ओझा बैंक के एटीएम से सोमवार को दोपहर रुपये निकालने पहुंची. मशीन से रुपये नहीं निकलने पर नजदीक ही खड़े दो युवक ने सहयोग करने के लिए महिला से कार्ड मांग कर मशीन में लगाया और बात ही बात में कोड की जानकारी ले ली. साथ ही रुपये नहीं निकल पाने की कहकर महिला को चतुराई से दूसरा कार्ड थमा दिया और कहा कि आपने पहले रुपये निकाल लिए थे. इसलिए 24 घंटे बाद रुपये निकलेंगे. इतना कहकर वे चले गए.
दोनों जालसाज युवकों ने कार्ड का बाद में दो बार उपयोग करते हुए 16 हजार रुपए निकाल लिये. महिला ने बैक में 23 सितंबर को आपने खाते की जानकारी ली तो खाते से 16 हजार रुपये निकालने की जानकारी मिली. महिला ने तुरंत बैंक प्रबंधक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की. साथ ही पुलिस थाना मनासा पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में बैंक के सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाए गए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.