नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 306 पहुंच गई है, प्रशासन ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी पहले से ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती थे. एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन में आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वहीं इन दोनों पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के भी सैंपल लिए गए हैं और फर्स्ट कांटेक्ट के आधार पर सैंपलिंग और अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें की जावद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों की सैंपलिंग भी लगातार जारी है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद हर दिन जावद में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, शनिवार देर रात मिली 119 लोगों की रिपोर्ट में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 13 लोग जावद के ही हैं 4 पड़दा और 1 जीरन से भी संक्रमित केस मिला है. वहीं 96 लोगों की रिपोर्ट इसमें नेगेटिव पाई गई है.
इससे पहले गुरूवार को 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जिले में अब तक 306 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस संक्रमण से 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 190 लोग शनिवार तक ठीक होकर अपने घर भी वापस जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जावद मुख्यालय पर सख्ती बनी हुई है. यहां अभी तक एक भी कंटेनमेंट एरिया को मुक्त नहीं किया गया है.
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस विभाग के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इन दोनों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है. जिन्हें निर्धारित समय तक के लिए क्वॉरेंटाइन करके इलाज किया जा रहा है, साथ ही उनके परिवारों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.