मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों के पास पहुंची नाबालिग युवती, अपहरण का आरोपी पहुंचा जेल - नाबालिग का अपहरण

नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी श्यामलाल मीणा राजस्‍थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है. जिसने 28 दिसम्‍बर 2019 को 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण किया था.

police station
पुलिस थाना

By

Published : Jun 27, 2020, 9:38 PM IST

नीमच। नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी श्यामलाल मीणा राजस्‍थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है. जिसने 28 दिसम्‍बर 2019 को 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण किया था.

विशेष लोक अभियोजक जगदीश चौहान ने बताया कि फरियादि ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 दिसम्‍बर को नाबालिग घर पर अकेली थी, सभी लोग बाहर गए हुए थे. शाम को घर वापस आए तो लड़की घर पर नहीं थी. आस-पास और रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला.

वहीं एक बार फरियादी ने नाबालिग को किसी श्यामलाल से फोन पर बात करते सुना था. इसी शक में श्यामलाल के खिलाफ एक आवेदन देकर नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की और नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details