नीमच। मनासा के अल्हेड चौराहा पर उस समय हंगामा मच गया जब, चना उपार्जन केंद्र पर 2 दिन तक किसानों के उपज की खरीदी नहीं हुई. दरअसल, किसानों को 4 तारीख को टोकन दे दिए गए थे. उसके बावजूद भी रविवार शाम तक उनके उपज की खरीदी उपार्जन केंद्र पर नहीं हुई. इससे आक्रोशित किसानों ने चौराहे पर एकत्रित होकर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार
बता दें कि चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी. किसानों ने आरोप लगाया कि उपार्जन केंद्र पर उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं है. बारिश के बाद उपार्जन केंद्र पर हालात और बेकार हो गए हैं. किसानों ने बताया कि 2 दिन के इंतजार के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था ऐसे में मजबूरन उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा.