नीमच।घंटाघर कंटेनमेंट इलाके में 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बेहोश होने का मामला सामने आया हैं. स्क्रीनिंग के लिए गईं ये आगनवाड़ी कार्यकर्ता आचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पानी देकर जल्द ही होश में लाया. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
मामले की सूचना कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं औषधि अधिकारी को दी गई, जिसके बाद खाद्य अधिकारी और अन्य डाक्टर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बेहोशी की हालत में कंटेनमेंट एरिया से बाहर निकाला. सीएमएचओ संगीता भारती ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्मी के कारण बेहोश हो गईं. कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन रखा था इसकी वजह से उन्हें चक्कर आए और उल्टी करने के बाद बेहोश हो गई.