नीमच।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में लाइव कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की. इस दौरान नीमच जिला मुख्यालय पर भी कृषि विभाग के द्वारा टाउन हॉल में सम्मान निधि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल हुए.
- चार हजार की राशि का किया जाएगा भुगतान
ओमप्रकाश सकलेचा कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए किसान कल्याण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष में दो सामान किस्तों में कुल चार हजार की राशि का भुगतान किसानों को किया जाएगा. वित्तीय वर्ष में भी अंतर्गत दी जाने वाली राशि भी दो सामान किस्तों में भुगतान किया जाता है.