नीमच। जिले के मनासा में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश,एसडीओपी संजीव मुले के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर हांसपुर फंटे पर नाकाबंदी कर आरोपी तूफान सिंह पिता मन्नालाल बंजारा निवासी पिपल्याव्यास के कब्जे से कार में दो कट्टों में भरा डोडाचूरा बरामद किया है. पुलिस ने 25 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है.
25 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - neemuch police
मनासा पुलिस को मिली सफलता अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अवैध डोडा चूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त डोडाचूरा ग्राम ढंढेड़ी से लेकर आया है और दिनेश पिता कंवरलाल बंजारा निवासी पिपल्याव्यास को देने जाना था. वहीं पुलिस ने आरोपी दिनेश बंजारा को नामजद आरोपी बनाया है एवं डोडाचूरा देने वाले के संबंध में विवेचना की जा रही है.