नीमच। जिले के रामपुर में लगने वाले शंकुद्वार मेले के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया, ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से पहले ही टेंडर जारी कर दिया गया, जबकि अखबारों में दिए गए विज्ञापनों पर कुछ और ही तारीख दी गई है.
ठेकेदारों ने लगाया मेले के टेंडर में धांधली का आरोप, जमकर किया हंगामा - नगर पालिका पर टेंडर में अनियमितता का आरोप, नीमच में टेंडर को लेकर नगर पालिका ऑफिस में हंगामा
नीमच जिले के रामपुरा में होने वाले शंकुद्वार मेले के टेंडर में ठेकेदारों ने धांधली का आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय में हंगामा किया.
दरअसल सोमवार को रामपुरा में मेले का टेंडर था. नियम व शर्तों के आधार पर कई लोगों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया. एक अखबार में छपी संशोधित विज्ञप्ति के मुताबिक टेंडर का समय 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे का दिया गया था. वहीं कुछ ठेकेदार सुबह 11 बजे ही टेंडर डालने आ चुके थे, जबकि 12 बजे कोटेशन जमा करने और 1 बजे खोलने का समय था.
टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुए ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि, समय से तीन दिन पहले ही बिना जानकारी के टेंडर कर दिया गया. मौके पर लाइट टेंट साउण्ड व अन्य उपकरण लगाये जा चुके थे.
टेंडर डालने वाले ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र कुमार वशिष्ठ के निर्देशन पर 2 बजे तक मंजू इवेंट द्वारा टेंडर डाले गए, जिसकी पूरी टेंडर प्रकिया में धांधली नजर आ रही है. संबंधित अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देने की भी जरूरत नहीं समझी.
TAGGED:
Neemuch News