नीमच। जिले में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए उप संचालक कृषि एस एस चौहान, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीपी पचोरी, डॉ.श्यामसिंह सांरग देवोत ने विकासखण्ड नीमच एवं मनासा का भ्रमण कर मनासा के ग्राम दुधलाई, रामपुरा, मजिरिया और बेसला में गेहूं, चना और सरसो जैसी फसलों को का निरीक्षण किया. अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में गेहूं, चना, सरसो को शीत प्रकोप से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
फसलों का जायजा लेते वैज्ञानिक पाला पड़ने की संभावना
मौसम विभाग से प्राप्त सूचनानुसार निकट भविष्य में पाला पड़ने की संभावना हो सकती है. इसलिये कृषि विभाग द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि पाले से बचाव के लिए स्प्रिकलंर विधि से सिंचाई करें. यदि पूरी फसल में सिंचाई करने के लिए पानी की कमी हो, तो नालियों में और खेत के चारों ओर जगह- जगह पानी भर दें. खेत में जगह- जगह रोडी, कचरा, भूसा, टायर आदि जलाकर धुंआ करें.
खेत में फसलों का अवलोकन करते अधिकारी फसलों का विशेष रूप से ख्याल रखें
फसलों का विशेष रूप से ख्याल रखें. ऐसे फसलों में यथा संभव उत्तर दिशा एवं पश्चिम दिशा में चिण्ड ब्रेक लगाएं. फसलों पर अत्याधिक पाले की स्थिति दिखे, तो व्यावसायिक गंधक (सल्फयूरिक अम्ल) एक मिली प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें. उक्त छिड़काव करते समय ध्यान रखें, कि फसल पर फूल अवस्था में न हो. अधिक जानकारी के लिए कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि, उद्यानिकी और आत्मा के अधिकारियों से सम्पर्क करें.