नीमच। शासन के निर्देशानुसार शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत मनासा प्रशासनिक अमला व मनासा पुलिस ने उपखंड कंजार्डा सहित अन्य गांवों में बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
प्रशासनिक अमले ने करोड़ों की सरकारी भूमि से अवैध कब्जेदारों को किया बेदखल - encroachment free land
नीमच में प्रशासन ने करोड़ों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है, जिस पर लोग सालों से कब्जा कर खेती आदि कर रहे थे.
मनासा एसडीएम मनीष कुमार जैन ने बताया कि कंजार्डा सहित आसपास के क्षेत्र में करीब 60 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, कुछ लोग भूमि की हकाई कर खेती कर रहे थे, जिसकी शिकायत कार्यालय को मिली थी, जिसके बाद सभी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया, लेकिन सालों से जमे लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तब जाकर अतिक्रमण हटाने के लिए पूरा अमला चल पड़ा.
हल्का पटवारी, तहसीलदार मनासा, थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और करीब 60 बीघा शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया, उक्त शासकीय भूमि की कीमत करीब डेढ़ करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है, एसडीएम ने बताया कि आगे भी इसी तरह कुकड़ेश्वर के आस-पास के गांव में शासकीय भूमि से लोगों को बेदखल किया जाएगा.