नीमच। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिसके चलते जिले की सामाओं में पुलिस पूरी तरह तैनात है. वहीं स्वास्थ्यकर्मी समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए एसपी मनोज राय ने पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है. वहीं कलेक्टर जितेंद्र राजे ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन के लिए आश्वस्त कर कहा कि घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, कलेक्टर ने लोगों को राशन के लिए किया आश्वस्त - corona virus in neemuch
नीमच जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिले की सामाओं पर पुलिस पूरी तरह तैनात है. वहीं कलेक्टर जितेंद्र राजे ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन के लिए आश्वस्त कर कहा कि घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क
बता दें कि जिले में अब तक 14 हजार 17 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी हैं. वहीं करीब 5 सौ लोगों की क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त हो चुकी है. सीएमएचओ डॉ. संगीता भारती के अनुसार जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. जिले की आवाम भी लॉकडाउन का समर्थन करते हुए प्रशासन व पुलिस का सहयोग कर रही है. कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 07423-228501 व 104 और 181 पर संपर्क कर दी जा सकती है.