मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने की चालानी कार्रवाई - manasa tehsil of neemuch

नीमच के कुकड़ेश्वर और मनासा में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. बिना ग्लव्स और मास्क लगाए ग्राहकों को समान बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी गई.

Breaking News

By

Published : Jun 3, 2020, 7:14 PM IST

नीमच।जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले के कुकड़ेश्वर में लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. दुकानदार भी बिना ग्लब्स पहने और मास्क लगाए ग्राहकों को सामान बेचते दिखे. जिस पर बुधवार को प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की.

प्रशासन ने काटा चालान

कुकड़ेश्वर में नगर पंचायत अधिकारी केएल सूर्यवंशी,नायब तहसीलदार अर्पित मेहता, थाना प्रभारी के.सी. चौहान, पटवारी रघुनंदन राजोरा नगर पंचायत कर्मचारी, पुलिस के जवानों की पूरी टीम नगर में निकली और कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियाती नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी. साथ ही दुकानदारों से कहा कि, दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद ही सामान दें. इसके साथ ही जो भी ग्राहक आ रहे हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में मेंटेन करके रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details