मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू, लोकायुक्त ने की कार्रवाई - babu caught taking bribe

नीमच में पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अपर कलेक्टर कार्यलय में पदस्थ बाबू. लोकायुक्त टीम उज्जैन ने कार्रवाई की है. लोकायुक्त टीम ने बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़ा गया बाबू

By

Published : Aug 1, 2019, 7:53 PM IST

नीमच। अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू कमलेश गुप्ता को लोकायुक्त टीम उज्जैन ने पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. चीताखेड़ा के रहने वाले राकेश परमार की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की. फिलहाल बाबू के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वत लेते पकड़ा गया अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू

क्या था पूरा मामला

शिकायतकर्ता राकेश परमार ने एक शासकीय कर्मचारी अजय कुमार शर्मा के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत नीमच तहसील में की थी, जिस पर तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद तहसीलदार के आदेश के खिलाफ कर्मचारी अजय कुमार ने एसडीएम कार्यालय में अपील की थी. एसडीएम ने भी तहसीलदार के आदेश को सही बताया था. लेकिन अपील पर फैसले की जानकारी राकेश परमार को नहीं थी, क्योंकि उन्हें पार्टी नहीं बनाया गया था. इसी के चलते जब राकेश परमार अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू कमलेश गुप्ता से मिले तो उन्होंने पार्टी बनाने के एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत मांगी.

जिसकी शिकायत राकेश परमार ने लोकायुक्त उज्जैन से की. उनकी शिकायत पर लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ नीमच पहुंचे. जहां कार्रवाई करते हुए कमलेश गुप्ता को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त टीम ने बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details