मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध नल कनेक्शन कर पानी चोरी करने वालों पर कार्रवाई - नीमच न्यूज

नीमच में अवैध नल कनेक्शन कर पानी चोरी करने के मामले में नगर पालिका ने कार्रवाई की है. बताया जा रह है कि वार्ड पार्षद विनोद बोरीवाल ने रुपए लेकर अवैध नल कनेक्शन करवाता था.

Action on those who steal water
पानी चोरी करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 8, 2021, 2:21 PM IST

नीमच। शहर में अवैध नल कनेक्शन कर पानी चोरी करने का मामला सामने आया हैं. शहर के मूलचंद मार्ग पर पाइप लाइन को काटकर अवैध तरीके से पानी चोरी किया जा रहा था. आसपास के रहवासियों ने नगर पालिका में पानी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका अमला मौके पर पहुंचा और अवैध नल कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हैं.

नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मूलचंद मार्ग पर लगभग 30 से अधिक अवैध नल कनेक्शन थे. वार्ड पार्षद विनोद बोरीवाल ने रुपए लेकर अवैध नल कनेक्शन करवाए है. शिकायत के बाद जैसे ही नगर पालिका अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पार्षद मौके वहा से फरार हो गया. उधर वार्ड पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में जो भी नल कनेक्शन हुए हैं सभी वैध हैं. फिलहाल नगर पालिका की ओर से कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details