नीमच। एक ओर जहां मनासा शहर के साथ ही जिले भर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग प्रशासन के प्रयासों के बाद भी लापरवाही कर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने और निर्धारित समय से भी अधिक देर तक दुकानें खोलने पर मंगलवार की देर शाम प्रशासन व पुलिस की टीम ने एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई की.
नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन ने सिखाया सबक, काटे चालान, होटल किया सील - Neemuch News
नीमच जिले के मनासा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के चलते लॉकडाउन किया गया है, इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
![नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशासन ने सिखाया सबक, काटे चालान, होटल किया सील neemuch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8123284-925-8123284-1595399257701.jpg)
मनासा एसडीएम मनीष जैन व थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी व अन्य नगर पालिका कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए शहर की मशहूर होटल गणपत को भी सील कर दिया है, इस कार्रवाई के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए पाए जाने पर उनके चालान काटे गए और प्रशासनिक अमले ने उन्हें हिदायत दी.
साथ ही कई अन्य दुकानदारों के खिलाफ निमय का उल्लंघन करने के चलते चालानी कार्रवाई की गई. वहीं संस्थान समय पर बंद करने की हिदायत भी दी गई. इसके अलावा वाहनों पर ज्यादा संख्या में बैठने व बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.