नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज राय ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर उन पर कड़ी कार्रवाई करने व अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे मनासा के चीता स्क्वाड ने एक बदमाश को बाइक सहित पिस्टल व राउंड के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मनासा पुलिस की कार्रवाई - Action of manasa police
नीमच एसपी के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों का पता लगा कर उन पर कार्रवाई की जा रही है, इसी के चलतेमनासा के चीता स्क्वाड ने एक बदमाश को बाइक सहित पिस्टल व राउंड के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
Neemuch
थाना मनासा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी जितेन्द्र सिंह पिस्टल राउंड सहित किसी को बेचने की फिराक में मोटर साइकिल से मनासा में घुम रहा था, जिसको मनासा थाना के चीता स्कावड के आर नरेन्द्र नागदा, आर लोकेश चौधरी, आर अनील धनगर द्वारा धर दबोचा और उससे एक पिस्टल और जिंदा राउंड व उक्त मोटर साइकिल को जब्त कर, सहायक उप निरीक्षक दिवान सिंह द्वारा कार्रवाई कर अपराध आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.