मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, 20 लाख की स्मैक बरामद - अवैध स्मैक तस्करी का मामला

नीमच जिले अंतर्गत मनासा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

Illegal smack smuggling case
अवैध स्मैक तस्करी का मामला

By

Published : Sep 4, 2020, 3:32 AM IST

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध स्मैक का धंधा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक जब्त किया गया है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, थाना प्रभारी केएल डांगी को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए लुमडी अरनिया रोड पर नाकाबंदी की गई. जहां बाइक सवार दो युवकों को रोका गया. इस दौरान उनकी तलाशी ली गई और उनके पास से बाइक सहित 200 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर लिया गया. स्मैक जब्ती की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

मौके से 45 वर्षीय आरोपी योगेश और 39 वर्षीय आरोपी परमेश्वर को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से अवैध स्मैक कारोबार के मामले में आगामी पूछताछ की जा रही है, ताकि बड़े खुलासों का पता लग सकें. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केएल डांगी, उप निरीक्षक आजाद मोहम्मद खान, आरक्षक अनिल धाकड, आरक्षक मनोहर भाटी, आरक्षक घनश्याम माली, सैनिक घनश्याम राठौर की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details