सिंगरौली/नीमच।मध्य प्रदेश के सिंगरौली और नीमच जिले में शुक्रवार को 2 अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 50 लोग घायल हुए हैं. पहला हादसा सिंगरौली के सरई में हुआ है. यहां सुलियरी गांव के पास एक 32 सीट की क्षमता वाली बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
- ऐसे हुआ हादसा
इस घटना के बाद सिंगरौली और जबलपुर के प्रभारी आरटीओ संतोष पाल ने कहा है कि बस मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिटनेस परमिट (fitness permit of vehicle) के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (lockdown news) की वजह से सरकार ने 30 जून तक सभी का फिटनेस परमिट बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस शाम को गजराबहरा से लंघाडोल की तरफ जा रही थी. सुलियरी फाट पानी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की खबर नहीं है.