नीमच। मनासा के कुकडे़शवर थाना क्षेत्र के ग्राम आमद में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना कुकड़ेशवर थाना में दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी केसी चौहान अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल आमद पहुंचे, जहां खून से सनी लाश पड़ी थी और मृतक की पत्नी घर पर ही थी.
दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की हत्या, गला काटकर उतारा मौत के घाट - crime news
नीमच जिले के मनासा में कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के आमद गांव में एक युवक की हत्या उसके घर में घुसकर कर दी गई, दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें पड़ोसी ने जब आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अंदर आकर देखा कि, युवक के सिर पर चोट थी और गला कटा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं मृतक का नाम तूफान बंजारा ( 25 साल) है जो कि आमद का ही रहने वाला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना के बाद आमद वासियों ने कुछ लोगों के नाम शक के आधार पर पुलिस के पास दर्ज करवाए हैं और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं आमद के लोग भी हत्यारे को पकड़ने के लिए कुकड़ेश्वर थाने में इकठ्ठा हो गए हैं.