नीमच। गांव डायली के जंगलों में 14 अप्रैल की रात में आग लग गई थी. आग ने विकराल रूप ले लिया धीरे-धीरे करीब आप 12 से 15 किलोमीटर के एरिया में फैल गई थी. जिसकी सूचना पर मंदसौर क्षेत्र के वन विभाग की टीम मनासा क्षेत्र की वन विभाग की टीम और करीब पांच फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाने की कड़ी मेहनत की. लगातार दो दिन से जल रही आग पर 15 अप्रैल की रात तक 85% तक काबू पा लिया गया. वहीं डायली के लोगों ने मिलकर वन विभाग टीम के साथ आग बुझाने की कड़ी मेहनत की आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन जंगल में कई जंगली जानवर को पेड़ जलकर खाक हो गए. फिलहाल अभी भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है.
आग ने मचाया तांडव, 12 किलोमीटर तक जले जंगल
गांव डायली के जंगलों में भीषण आग लग गयी. इसमें 12 किलोमीटर तक जंगल एरिया जलकर खाक हो गया.
जंगलों में लगी भीषण आग
आग पर पाया गया काबू
वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी से सूचना मिली थी, कि करीब 12 किलोमीटर के एरिया में आग लग गई है, सूचना के बाद वन विभाग की टीम के साथ कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. और आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान ग्रामीणों ने भी मदद की.