नीमच| जिलेभर में जिला अस्पताल को मिलाकर 8 स्थानों में फीवर क्लिनिक की स्थापना की गई हैं. इन क्लीनिक पर लोगों में कोरोना संबंधित लक्षण और बुखार के लक्षण की जांच हो सकेगी. फीवर क्लिनिक पर कोरोना मरीजों के लिए अन्य बीमारियों के मरीजों से अलग व्यवस्था रहेगी.
फीवर क्लीनिक पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. जिसमे सर्दी, खासी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाएगा. चिकित्सक को कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसका सैंपल लेकर कोरोना मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जांच का कार्य किया जाएगा.
फीवर क्लीनिक के संबंध में जिलास्तर पर जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल की अध्यक्षता में सभी मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की बैठक ली गई. बैठक में बताया गया कि सार्थक एप के माध्यम से मरीज की एंट्री की जाएगी और बुखार, सर्दी, खांसी, जैसे लक्षण मिलने पर तत्काल टीम सैंपल लेकर जांच करेगी.