मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी मनासा पुलिस - नीमच में हत्या

नीमच में जमीन विवाद के एक मामले में हत्या के 8 आरोपियों को मनासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Neemuch murdered in land dispute
नीमच में जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Jul 15, 2020, 12:39 AM IST

नीमच।8 जुलाई को मनासा में एक गुमटी रखने को लेकर हुए जमीनी विवाद में पिपलिया रूडी निवासी कुल 8 आरोपियों ने मिलकर फरियादी देवी सिंह बांछड़ा, विष्णु बांछड़ा, गोवर्धन सिंह और कामिनी बाई पति राम और देवी सिंह बाछड़ा निवासी पिपलिया रूडी के साथ लाठी-डंडों, तलवारों और पत्थरों से मारपीट की, जिससे कामिनी बाई को गंभीर चोटें आईं. कामिनी बाई को इलाज के लिए नीमच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

नीमच में जमीन विवाद में हत्या

इस घटना में मनासा पुलिस ने कार्रवाई पर तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है. बाकी इस मामले में सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details