नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी राशन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में पीडीएस (public distribution system) के राशन की कालाबाजारी व भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिले में गरीबों के राशन में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. जिले में पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्बे समय हो रही है. (pds ration fraud neemuch)
कैसे किया घोटाला ?
भ्रष्टाचार उजागर होने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है. पीडीएस राशन में गड़बड़ी लम्बे समय हो रही है. विभाग में इस कदर भ्रष्टाचार का आलाम है कि भ्रष्टाचारियों में शासन व पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. दरअसल, एक ट्रक 25 जनवरी को शासकीय वेयर हाऊस से गरीबों को मिलने वाला राशन भरकर निकाला था. यह ट्रक बोरदियाकलॉ, मांगरोल तथा विशन्या पहुंचना था. छह दिन बाद भी ट्रक गंतव्य पर नहीं पहुंचा. (pds ration stolen in neemuch)
बार-बार एक ट्रक में ही भरा गया राशन
फिर भी उसी ट्रक में जिले भर की विभिन्न सोसायटियों को वितरित करने वाला राशन बार-बार भरा गया और हर बार राशन अपने निश्चित गंतव्य तक नहीं पहुंचा. इस तरह हर बार एक ही ट्रक में बार-बार गरीबों का राशन भरकर भेजने में पूर्णत: विभाग की मिलीभगत प्रदर्शित होती हैं. हालांकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से दिए गए आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध कैंट थाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.