मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में 7 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने तालियां बजाकर भेजा घर

नीमच में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले 7 मरीज आज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं, जिनको एम्बुलेंस के जरिए उनके घर के लिए रवाना किया गया.

7 people won battle against corona virus in neemuch dechrged today
नीमच में एक दिन में 7 लोगो ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : May 21, 2020, 7:46 PM IST

नीमच। जिले में कोरोना से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से अपने घर जा रहे हैं. इसी क्रम में महिला बस्ती गृह से 5 लोग स्वस्थ होकर चिकित्सा अधिकारियों और जिला प्रशासन की निगरानी में अपने घर के लिए रवाना हुए हैं. वात्सल्य भवन नीमच से भी 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार कुल 7 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर कोविड केयर से अपने घर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया गया.

सिविल सर्जन बीएल रावत ने बताया कि सभी 7 लोगों की 11 दिन की अवधि पूरी हो गई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था, जिन्हें पूरा उपचार दिया गया. अब इनमें किसी प्रकार के कोई कोरोना के लक्षण न होने पर शासन की गाइडलाइन अनुसार घर भेजा गया है.

डिस्चार्ज किये व्यक्तियों में हिंगोरिया का 1 व्यक्ति, हम्माल मोहल्ला के 4 और लक्कड़ मंडी की एक महिला और घंटाघर के पास का रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है. इतह कुल 7 लोगों को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है.

कोरोना से जंग जितने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य सुविधाओ और उचित देखभाल की सरहना भी की. स्वस्थ होकर गए व्यक्तियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस मौके पर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, एसडीएम एसएल शाक्य, तहसीलदार अजय हिंगे और स्टाफ ने तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतने वालो को रवाना किया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details