मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्‍सीन के 5620 डोज पहुंचे, 399 हितग्राहियों को मिलेगा लाभ - नीमच कोरोना टीकाकरण

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुरुवार रात्रि में कोरोना वैक्सीन के 5620 डोज जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं. 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Corona vaccine
कोरोना वैक्‍सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 2:47 PM IST

नीमच। जिले में गुरुवार रात 1 बजे कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है. पहले चरण में वैक्सीन के 5620 डोज जिले को मिले हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने वैक्‍सीन लगाने की तैयारियां पूर्ण कर ली है. सुबह-सुबह कलेक्‍टर जितेन्‍द्र राजे ने कोरोना वैक्‍सीन के कोल्‍ड स्‍टोरेज का निरीक्षण भी किया. इससे पहले सीएमएचओ महेश मालवीय ने वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए कोरोना वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को समझा.

16 जनवरी से लगेगा टीका

प्रशासन 16 जनवरी से टीका लगाने का कार्य शुरू करेगा. पहले चरण के चार दिनों में 399 स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. चार दिनों में 100 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीन लगाने के एक दिन पूर्व संबंधित को एसएमएस के माध्‍यम से सूचना दी जाएगी. इस क्रम में कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित वैक्सीन कोल्डचेन भंडारण का निरीक्षण किया. कलेक्‍टर ने की सुरक्षा व्यवस्था देखी तथा तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ. बीएल रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल मालवीय, डब्ल्यूएचओ के डॉ. मुकेश बजाज व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

जिले में अब तक 3097 लोग संक्रमित

बता दें जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 3097 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मई 2020 में जिले में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक बढ़ गया था. इससे जिला प्रशासन भी चिंतित था. जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए. इससे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कुछ हद तक कमी आई थी. जिले में अब तक 2788 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. संक्रमितों में से 185 लोग जिले के बाहर के हैं, जिनके जिले में सैंपल लिए गए थे. वहीं जिले में अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. इस बीच जिले को कोरोना वैक्सीन का मिलना लोगों के लिए बड़ी राहत है.

आवश्यक तैयारियां पूरी

कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि शहर के टीकाकरण केंद्र महिला बस्तीगृह पर 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पहले चार दिनों में 399 लागों को कोरोना वैक्‍सीन का डोज दिया जाएगा. इसी के साथ प्रथम चरण में पांच हजार 149 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिले में कोरोना टीकाकरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मुख्यमंत्री चौहान ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसे वैज्ञानिकों ने हर कसौटी पर परखा है. जिनका पंजीयन है, उसी क्रम में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सभी धर्मगुरुओं और नागरिकों से सहयोग की अपील की है. शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री एवं सिख समाज व बोहरा समाज के धर्मगुरु उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details