मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आनंद सर की राह पर पांच न्यायाधीश, मुफ्त में तैयार कर रहे भविष्य के जज - स्पेशल स्टोरी

नीमच में डिस्ट्रिक जज और उनके पांच साथी मिलकर सिविल जज की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं, डीजी हृदयेश श्रीवास्तव का कहना है कि वे ऐसा फिल्म 'सुपर-30' के मुख्य किरदार आनंद सर से प्रभावित होकर कर रहे हैं.

न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव

By

Published : Aug 31, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 12:07 AM IST

नीमच। जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिल्म 'सुपर 30' से प्रभावित होकर अपने पांच साथी जजों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को सिविल जज की निःशुल्क तैयारी करा रहे हैं. न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव ने एक माह पहले 'सुपर 30' देखी थी और इस फिल्म के मुख्य किरदार आनंद कुमार से वे इतने प्रभावित हुए कि कुछ नया करने की ठान ली.
DJ हृदयेश श्रीवास्तव ने नीमच कोर्ट में पदस्थ जजों से चर्चा की और सिविल जज की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देना शुरू कर दिया. माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण जो छात्र महंगे कोचिंग सेंटर में नहीं जा सकते, ऐसे 18 छात्र नीमच कोर्ट परिसर में ही चार दिन की क्लास अटेंड कर रहे हैं, जिसमें वे जजों के अनुभव का फायदा ले रहे हैं.

एमपी के आनंद सर

इस क्लास में पांचों जज छात्रों को परीक्षा की तैयारी के साथ ही टिप्स व अपने अनुभव भी शेयर करते हैं. जज की इस पहल से स्टूडेंट्स बहुत खुश हैं.

DJ ह्रदयेश श्रीवास्तव का कहना है कि 'यदि एक बच्चा भी जज या बड़ा वकील बन जाता है तो ये उनके लिए सुकून की बात होगी. जो बच्चे इंदौर, भोपाल या दिल्ली जाकर तैयारी नहीं कर सकते, उनके लिए हम यहीं अपने स्तर पर प्रयास करा रहे हैं.' बहरहाल, न्यायिक व्यवस्था में न्यायाधीशों का अपना एक अलग प्रोटोकॉल होता है, लेकिन नीमच के जजों ने जो सिविल जज की तैयारी कर रहे बच्चों की निशुल्क मदद की है वो अपने आप मे एक मिसाल है. शायद ये देश का पहला मामला हो, जहां कई जज मिलकर नए जज बनने में बच्चों की मदद कर रहे हों और वो भी बिना किसी फीस के.

Last Updated : Sep 1, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details