मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमचः 4 क्विंंटल से ज्यादा अवैध डोडाचूरा के साथ पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार - अवैध गांजा परिवहन

प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री लगातार बढ़ रही है, वहीं प्रदेश के कई जिलों से अवैध गांजा और डोडाचूरा जब्त करने की कार्रवाई की है. प्रदेश के नीमच से 4 क्विंटल 70 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया है. वहीं राजगढ़ में अवैध गांजे का परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शहडोल में भी 41 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है.

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में पुलिस

By

Published : Oct 16, 2020, 11:41 AM IST

नीमच।जिले के मनासा पुलिस ने कार्रवाई कर 4 क्विंटल 70 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मनासा केएल डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम पिपल्या रावजी उचेड़ में शनि मंदिर के सामने कार्रवाई की है.

ट्रक में प्याज के कट्टों के नीचे 24 कट्टे छिपाकर ले जाया जा रहा था. 4 क्विंटल 70 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया है. इसके साथ ही मौके से पंजाब के गुरजंतसिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर मामले में जांच कर रही है कि आरोपी डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे.

राजगढ़

अवैध गांजे का परिवहन करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. मलावर थाने क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अजमेर राजस्थान रवाना किया गया था. पुलिस ने अजमेर, राजस्थान पहुंचकर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथी जगदीश उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. जिससे आरोपी से और भी अवैध तस्करी के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी.

शहडोल

सोहागपुर थाने की पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक सफेद कलर की कार में अवैध गांजा राजा यादव, गुड्डू खैरवार और छोटू यादव लोड कर बिक्री के लिए उमरिया मानपुर की ओर से होते हुए मेढकी के रास्ते शहडोल आ रहे हैं.

सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस ने घेराबंदी कर मुड़ना नदी के पास पहुंचकर शहडोल की तरफ आने वाली फोर व्हीलर एवं छोटे वाहन को चेक करना शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार को चेक किया गया तो गाड़ी में गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के कब्जे वाली कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा टोटल 41 किलो 400 ग्राम, तीनों आरोपियों से जब्त किया गया है, इसके अलावा कार, 3 मोबाइल, 5 हजार नकदी और वाहन के दस्तावेज जब्त किए गए. संपति की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details