नीमच। मंगलवार देर रात 2 बजे नीमच के लिए एक बुरी खबर आई. यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले. आनन-फानन में आपात बैठक बुलाकर नगरीय क्षेत्र में कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की गई और सुबह होते ही एसपी-कलेक्टर ने मोर्चा संभाल लिया. एसपी मनोज कुमार राय ने पुलिस बल के साथ कंटेनमेंट एरिया में चार्ज सम्भाला. वहीं कलेक्टर जितेंद्र राजे ने अन्य अधिकारियों के स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया.
सुबह होते ही स्कीम नंबर 7 स्थित हम्माल मोहल्ला और चूडिगली में बेरिकेट्स लगाकर सील कर दिया गया तथा लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी गई. कंटेंनमेंट एरिया में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही हैं. आवश्यक वस्तुओं को प्रशासन घर-घर जाकर उपलब्ध करवा रहा है. पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अमला कंटेंनमेंट एरिया के इर्द-गिर्द मौजूद हैं.