मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीन से ऑरेंज जोन में तब्दील हुआ नीमच, एक ही परिवार के 4 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लगा कर्फ्यू - चार नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मंगलवार सुबह तक ग्रीन जोन में रहे नीमच में मंगलवार रात चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Neemuch
Neemuch

By

Published : May 6, 2020, 11:52 AM IST

नीमच। मंगलवार देर रात 2 बजे नीमच के लिए एक बुरी खबर आई. यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले. आनन-फानन में आपात बैठक बुलाकर नगरीय क्षेत्र में कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की गई और सुबह होते ही एसपी-कलेक्टर ने मोर्चा संभाल लिया. एसपी मनोज कुमार राय ने पुलिस बल के साथ कंटेनमेंट एरिया में चार्ज सम्भाला. वहीं कलेक्टर जितेंद्र राजे ने अन्य अधिकारियों के स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया.

सुबह होते ही स्कीम नंबर 7 स्थित हम्माल मोहल्ला और चूडिगली में बेरिकेट्स लगाकर सील कर दिया गया तथा लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी गई. कंटेंनमेंट एरिया में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही हैं. आवश्यक वस्तुओं को प्रशासन घर-घर जाकर उपलब्ध करवा रहा है. पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अमला कंटेंनमेंट एरिया के इर्द-गिर्द मौजूद हैं.

ऐसे फैला संक्रमण

दाहोद के रहवासी नीमच में शादी समारोह में आए थे. लॉकडाउन की वज़ह से यहीं रह गए थे, बाद में सभी दाहोद निवासी 29 अप्रैल को मजदूर की बस में बैठकर झाबुआ गए और झाबुआ से निजी वाहन के माध्यम से दाहोद गुजरात पहुंचे. जहां परीक्षण के दौरान युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. दाहोद प्रशासन ने तुरंत नीमच प्रशासन को इसकी सूचना दी. तब नीमच प्रशासन कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल व स्टे हिस्ट्री खंगाली और उसके सम्पर्क में आने वाले 46 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें 42 रिपोर्ट मंगलवार रात 2 बजे आई, उसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

हालांकि प्रशासन ने बताया कि दाहोद से सूचना मिलते ही 3 मई को सभी संदिग्ध को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. नीमच में अब तक 4 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, जबकि 4 रिपोर्ट आना शेष हैं. इससे पहले तक नीमच ग्रीन जोन में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details