मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारा-144 के उल्लंघन में 38 लोग पुलिस हिरासत में, पंचायती करने जा थे सभी - नीमच न्यूज

नीमच के खडावदा सरपंच सहित 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग खेडा बांगरेड में पंचायत करने के लिए जा रहे थे.

38 people in police custody for violation of section 144
धारा-144 के उल्लधंन में 38 लोग पुलिस हिरासत में

By

Published : Jul 26, 2020, 2:18 AM IST

नीमच।कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. जिला प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि शहर में लोग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करें. पुलिस ने बंजारा समाज के लोगो को पंचायत करने से पहले ही मनासा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पंचायती से पहले 38 लोग हिरासत में

मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि खडावदा सरपंच सहित 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग खेडा बांगरेड में पंचायत करने के लिए जा रहे थे. थाना प्रभारी के मुताबिक मनासा नगर के आरएलबी चौराहे पर अचानक भीड देखकर पुलिस जवान पहुंचे और मंदसौर रोड की ओर से आ रही बोलेरो का पीछाकर गाड़ी को रोकवाया और सभी लोगों को थाने ले गए.

पुलिस ने पंचायती करने से पहले ही बंजारा समाज के 38 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई है. जहां पर 6 गाड़ियों की तलाशी ली. तो उनमें लाठियां बरामद हुई. पुलिस ने खडावदा सरपंच सहित 38 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है.

38 लोग पुलिस हिरासत में

धारा 144 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज

मनासा के खेडा गांव में एक दिन पहले एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर ली थी. उसी मामले में खडावदा के बंजारा समाज के लोग गांव में पंचायती करने के लिए जा रहे थे. पंचायती होने से पहले ही पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले मे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details